बीकानेर, 28 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे के मण्डलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर विभिन्न मापदण्डों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की परफोरमेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग जारी की गयी है जिससे रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस रैंकिंग में उत्तर-पश्चिम रेलवे के 3 मण्डलों ने प्रथम 10 में स्थान बनाकर भारतीय रेलवे के सभी मण्डलों में परचम फहराया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार केपीआई रेंकिंग के अन्तर्गत संरक्षा कार्य, व्यापार व वित्तीय प्रदर्शन, क्षमताओं का बेहतर उपयोग, आधारभूत ढांचे का विकास, परिचालन दक्षता, संसाधनों की विश्वसनीयता, समयपालनता सहित विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। बीकानेर मण्डल जो कि वर्ष 2020-21 में अप्रैल माह में 49वें स्थान पर था, ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये मार्च 2021 में 93.3 प्रतिशत के प्रदर्शन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे पर 10 वें स्थान को प्राप्त किया है। रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश के मार्गदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन कर भारतीय रेलवे पर अलग पहचान स्थापित कर रहा है।
केपीआई रैंकिंग जारी : भारतीय रेलवे में बीकानेर मंडल का दसवां स्थान, पिछले वर्ष 49वें नंबर पर था
• ChhotiKashi Team

