तीन दिनों में महिलाओं के पर्स व मोबाईल छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार, इनके साथ हुआ था घटनाक्रम...





बीकानेर, 21 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर पुलिस ने बीते 14, 15 व 16 मार्च को हुई महिलाओं के साथ पर्स व मोबाईल छीनने की वारदातों के मामले में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की है। बीकानेर पुलिस कंट्रोल रुम की ओर से आज जारी रिपोर्ट में बताया गया कि एसपी प्रीति चंद्रा के अन्वेषण व आईपीएस शैलेंद्र इंदोलिया के सुपरविजन में गठित की गयी टीम ने घटनाक्रम में आरोपी भींयाराम नायक पुत्र कालूराम नायक उम्र 19 वर्ष निवासी हाल ख्वाजा कॉलोनी, 22 वर्षीय देवीसिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत निवासी हाल ख्वाजा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से एक बाईक, मोबाईल व पर्स के साथ बरामदगी की गयी है। घटना की वारदात को ट्रेसआउट करने में हैड कांस्टेबल साईबर सैल एसपी दफ्तर दीपक यादव व कांस्टेबल वासुदेव का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि मुल्जिम शहर में बाईक पर रात्रि के समय महिलाओं का पीछा कर उनकी रैकी कर जैसे ही महिला की बाईक व टैक्सी गति धीमी होती तो अपनी बाईक को महिला सवार साधन के पास लाकर झटके से बैग/सामान को छीन लेते थे फिर अपनी गाड़ी की स्पीडतेज कर भाग जाते थे व सूनसान जगह पर जाकर रुकते वहां पर महिलाओं से छीने हुए बैग व सामान चैक करते थे व दिन के समय घरों में रहते थे। अपने शौक पूरे करने के लिए पैसों की खातिर आरोपी घटना को अंजाम देते थे। आरोपी घटना के वक्त चोरी की या बिना नम्बरों की मोटरसाइकिल का उपयोग करते थे व अपने चेहरे को कपड़े व गमछा से ढककर रखते थे। महिलाओं के साथ हुई तीन वारदातों का खुलासा कर दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।



घटनाक्रम एक : 14 मार्च को रात्रि पौने ग्यारह बजे श्रीमती मुदीता पोपली पत्नि जितेंद्र खत्री प्रिंसीपल नाल बीएड कॉलेज अपने जानकारों के साथ नयाशहर थाना के पीछे ब्रह्म बगीची में एक निजी प्रोग्राम में शरीक होकर टैक्सी से अपने घर जा रही थी दो पीर दाऊजी रोड़ के पास पहुंचने पर बाईक पर अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्सी के पास से बाईक को तेजी से निकालते हुए महिला का पर्स छीन कर भाग गया। जिस पर प्रकरण संख्या 42/21 धारा 382 भादसं मेें दर्ज कर अनुसंधान शुर किया गया।


घटनाक्रम दो : 15 मार्च को सुनील हर्ष पुत्र आशाराम निवासी एमडीवी कॉलोनी अपनी पत्नि के साथ रानीबाजार रिद्धीसिद्धी भवन से शादी प्रोग्राम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे गोकुल सर्किल के पास दो अज्ञात बाईक सवार बिना नम्बर की बाईक को तेजी से मेरे पास से निकालते हुए मेरी पत्नि से पर्स छीनकर भाग गए। जिस पर प्रकरण संख्या 144/21 धारा 382, 34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुर किया गया। 


घटनाक्रम तीन : 16 मार्च को श्रीमती सुनीता वर्मा पत्नि सुदर्शन वर्मा जयपुर से रवाना होकर करीब रात्रि 10:54 पर बीकानेर पहुंचकर अपने पति के साथ बाईक पर घर के लिए रवाना हुई थी डिस्पेंसरी नंबर 04 के पास पहुंचने पर दो अज्ञात बाईक सवार बिना नम्बर की बाईक को तेजी से मेरे से पास से निकालते हुए मेरा बैग छीन लिया जिसमें मैं और मेरे पति दोनों नीचे गिर गए जिससे दोनों को चोट आयी जिस पर प्रकरण संख्या 134/31 धारा 323, 341, 382 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।