श्रीश्री रविशंकरजी भगवान महावीर जयंती एवं आचार्य लोकेशजी के षष्ठीपूर्ति समारोह में लेंगे भाग / आर्ट ऑफ लिविंग मुख्यालय में संतों का त्रिवेणी संगम








चारों ओर मास्क का पहनावा देखकर लगता है सभी जैन बन गए है : श्रीश्री रविशंकरजी


आचार्यश्री लोकेशजी बोले, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य रक्षा हेतु जैन जीवन शैली जरुरी 


संजय जोशी


बेंगलूरु। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकरजी, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक  जैनाचार्य डॉ लोकेशजी एवं युवाचार्य अभयदासजी महाराज का  बेंगलूरु के आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्यालय-आश्रम में मिलन हुआ। इस अवसर पर रुद्र पूजा के पश्चात तीनों ही संतों के बीच में पर्यावरण, स्वास्थ्य, जैन जीवन शैली एवं भारतीय चिकित्सा प्रणाली आदि विषयों पर गंभीर व ज्ञानवर्धक चर्चा हुई । इसी दौरान, रुद्र पूजा में भाग ले रहे उपस्थित श्रद्धालुओं की ओर (जो कोरोना महामारी के चलते मास्क पहने हुए थे) इशारा करते हुए श्रीश्रीजी ने कहा कि चारों ओर मास्क का पहनावा देखकर लगता है कि सभी जैन बन गए है। उन्होंने जैन जीवन शैली पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हजारों वर्ष पूर्व रात्रि भोजन एवं मांसाहार का निषेध, शाकाहार भोजन एवं गरम पानी का सेवन तथा मास्क का उपयोग आदि पर बल दिया गया जो कोरोना काल में बचाव हेतु वेज्ञानिक दृष्टि से उपयोगी सिद्ध हुआ है। श्रीश्री रविशंकरजी ने इस अवसर पर आचार्यश्री एवं युवाचार्यश्री को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि, साहित्य एवं उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर आचार्यश्री डॉ लोकेशजी ने आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले भगवान महावीर जन्म जयंती समारोह में श्रीश्री रविशंकरजी को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहज स्वीकार किया।  युवाचार्य अभयदासजी महाराज ने उन्हें हरिद्वार में कुम्भ के अवसर पर आयोजित हो रही जल धर्म संसद हेतु आमंत्रित किया। आचार्य लोकेशजी ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अपनी जीवन शैली पर ध्यान देना होगा। भगवान महावीर ने कहा है कि पृथ्वी, पानी, अग्नि, वायु, वनस्पति सभी जीव है। आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग न करे। उनका कथन था कि सीमित पदार्थ आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है परंतु असीम इच्छाओं की पुर्ति नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए एवं जीवन शैली को स्वस्थ बनाने हेतु नीति बनाना आवश्यक है और शिक्षा के साथ भी इसे जोड़ना जरूरी है। युवा पीढ़ी को जल, वायु, पृथ्वी, अन्तरिक्ष को सुरक्षित रखने के दायित्व को समझाना भी आवश्यक है। युवाचार्य अभयदासजी महाराज ने श्रीश्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरिद्वार के चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित हो रहे ‘जल धर्म संसद’ एवं भव्य “आपणों कुम्भ महोत्सव” में उनका आगमन लोगों में नई चेतना को उजागर करेगा। इस अवसर पर, तीनों ही संतों की चर्चा सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन भावविभोर थे। कुल मिलाकर ज्ञान के इस त्रिवेणी संगम के बीच विस्तृत चर्चा चली।