बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। संयुक्त मोर्चे के आहवान् पर ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन एल.आई.सी. प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन, नेशनल फैडरेशन ऑफ इन्श्योरेन्स फीड वर्कर्स के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर मण्डल एवं उसकी समस्त शाखा इकाईयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वेतन पुनरीक्षण में अत्यधिक विलम्ब के विरोध में भोजनावकाश के दौरान विरोध किया। इस दौरान जोशीले नारों के साथ संयुक्त रूप से जबरदस्त प्रदर्शन किया। बीकानेर मण्डल कार्यालय के समक्ष आयोजित जोरदार प्रदर्शन में नरेश वर्मा, शौकत अली पंवार एवं राकेश जोशी, प्रथम श्रेणी अधिकारी संगठन की ओर से बी.पी. सिंह चौहान ने अगस्त 2017 से देय वेतन पुनरीक्षण में अत्यधिक विलम्ब के विरोध में समस्त निगमकर्मियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान् किया। अगस्त 2017 से लंबित वेतन पुनरीक्षण को लागू करने में अनावश्यक देरी पर रोष प्रकट करते हुए निगम प्रबन्धन से इसके त्वरित निस्तारण की मांग की गई। साथ ही सरकार एवं प्रबन्धन को चेतावनी भी दी कि हमारी इस जायज मांग में और अधिक विलम्ब को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आगामी दिनों में संघर्ष को और तीव्र किया जायेगा।
वेतन पुनरीक्षण में अत्यधिक विलम्ब के विरोध में बीमाकर्मियों ने किया संयुक्त प्रदर्शन