अनिल सिंह भाटी की प्रेरणा से पीबीएम के जनाना अस्पताल के वार्ड में भेंट किए पंखे






बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सामाजिक कार्यों में अपनी सेवा देने के लिए संस्था नई रोशनी ऑफ इंडिया ने समाजसेवी अनिल सिंह भाटी की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल के आर वार्ड में 5 पंखे भेंट किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के चिकित्सा प्रभारी अनिल सिंह भाटी ने बताया कि समाज सेवार्थ परमोधर्म सहयोगकर्ताओं में डा प्रताप सिंह पडि़हार, रुपेंद्र सिंह पडिहार, मुश्ताक भुट्टा, मदन, ऋषिराज भाटी और अक्षय पांडे शामिल रहे। वार्ड सुपरवाईजर लिसी थॉमस और वार्ड नर्सिंग स्टाफ अनिता कुमारी, कमलेश कुमारी, दिल्लू माली की उपस्थिति में सामग्री भेंट की गयी।