बेंगलूरु। जैन श्राविकाओं की प्रतिभा को उजागर करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगठन वल्लभ नारी निकेतन ऑर्गेनाईजेशन यानी वीएनएनओ का यहां बेंगलूरु ब्रांच के गठन के साथ हुआ है। जिसे लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ एवं सर्वसम्मति से आशा सोलंकी को अध्यक्ष, मधु तातेड़, सिमिका छाजेड़, संतोष छाजेड़ व विक्की बाफना उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं सचिव पद पर अनीता गोलिया का निर्वाचन हुआ है। अन्य कमेटी मेंबर्स में त्रिशा भगत, सिंपल जैन, हेमलता एस जैन, स्वीटी जैन व विनीता जैन को शामिल किया गया है। उपाध्यक्ष मधु तातेड़ ने बताया कि महिला विकास, रोजगार, गृहउद्योग, व्यावसायिक प्रशिक्षण, युवा संस्कार, बाल कल्याण, स्वावलंबन व अन्य धार्मिक-सामाजिक क्षेत्र में लोककल्याण के अनेक कार्यों को समन्वय से संपादित किया जाएगा।
बेंगलूरु में हुआ वीएनएनओ का गठन, आशा अध्यक्ष, मधु उपाध्यक्ष निर्वाचित