तीज प्रतियोगिता 2020 तथा फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाणपत्र प्रदान





बीकानेर {RamRatan Modi/ChhotiKashi} "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई. एन. आई. एफ. डी." द्वारा *तीज प्रतियोगिता 2020 तथा फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज , बीकानेर द्वारा आयोजित और गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई. एन. आई. एफ. डी. द्वारा संचालित आॅनलाइन फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप के प्रतिभागियों को आज प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। साथ ही गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी के द्वारा आॅनलाइन आयोजित की गई तीज प्रतियोगिता 2020 के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि "तीज प्रतियोगिता 2020 भी Online आयोजित की गई थी। इस में 28 प्रतिभागियों ने तीज एवं सावन के गीत गाए , जिन्हें हमारे यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया। इन में से श्रीमती निशा माथुर ने प्रथम स्थान , कुमारी ॠशिता चांडक ने द्वितीय तथा श्री तरुणकांत रामावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी प्रकार जनवरी - फरवरी 2021 में "महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज, बीकानेर" द्वारा  "इनोवेशन एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" के तहत आॅनलाइन "फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप" का आयोजन किया गया था , जिसका संचालन हमारे संस्थान द्वारा किया गया। इस वर्कशॉप में 29 छात्राओं एवं महिलाओं ने भाग लिया तथा बेसिक डिजाइनिंग , ड्राइंग सहित विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाना सीखा। आज उपरोक्त सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को डाॅ० शशि वर्मा ( लेक्चरर , एम. एस. गर्ल्स कॉलेज ) एवं डॉ० दीपाली धवन ( प्रोफेसर एवं पूर्व डीन , गृहविज्ञान काॅलेज ) के कर कमलों द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।" इस अवसर पर डॉ० दीपाली धवन ने कहा कि "बीकानेर की छात्राओं एवं महिलाओं में काफी रचनात्मक प्रतिभा एवं क्षमता है , लेकिन उन्हें अवसर उपलब्ध नहीं थे। अब यहां पर आईं. अंक पएन. आई. एफ. डी. जैसे बड़े संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में गुरुकुलम फैशन बीकानेर सेवायें दे रहा है , जो उन्हें प्रशिक्षण के साथ ही रचनात्मक प्रतिभा को पहचान दिलाने के लिए बड़े अवसर भी उपलब्ध कराता है।" इस अवसर पर डॉ० शशि वर्मा ने आॅनलाइन "फैशन डिजाइनिंग वर्कशॉप" के शानदार संचालन के लिए गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी के विशेषज्ञ लेक्चरर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि "इस वर्कशॉप में हमारी छात्राओं ने बहुत कुछ नया सीखा और बहुत अच्छे प्रोडक्ट्स भी बनाये। हमारा प्रयास है कि महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज में होने वाले किसी आगामी कार्यक्रम में उक्त प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित भी किया जा सके।" संस्थान के प्रबंध निदेशक रवि माथुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।