1971 युद्ध के दौरान भारतीय जीत के 50वीं वर्षगाँठ का जश्न मनाने स्वर्णिम विजय मशाल श्रीगंगानगर पहुंची




श्रीगंगानगर, 13 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की शानदार जीत के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रीगंगानगर मिलिट्री स्टेशन में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जा रहा है। इसी से प्रेरित स्वर्णिम विजय ज्योति जो कि 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा शुरू किया विजय मार्च अभियान शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंचा, जहां सुदर्शन चक्र डिवीजन के शूरवीर सैनिकों और उनके परिवार ने इसको अनुरक्षण करते हुए स्वागत किया। इस विजय ज्योति को स्टेशन कमांडर द्वारा शौर्य स्थल में प्राप्त किया गया जहां जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र डिविजन ने युद्ध वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्टेशन के सैनिक और केवी स्कूल के बच्चे भी उपस्थित थे। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम से उपस्थित सभी लोगों के अंदर एक असीम राष्ट्रीय भावना का अनुमोदन हुआ जो आने वाली पीढ़ी के लिए मातृभूमि की सेवा की प्रेरणा का काम भी करेगा और उनको सदैव उन बहादुर सैनिकों की याद दिलाएगा जिन्होंने देश के लिये 1971 में अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया। मशाल की श्रीगंगानगर में रहने के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। मशाल को 1971 के युद्ध वीरों और शहीदों के निकटतम परिजनों के घर भी ले जाया जाएगा। अन्य कार्यक्रमों में वीर नारी और सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।