कोरोना संक्रमित पाया गया अमेरिकी सैनिक आईसोलेशन में, मेडिकल निगरानी में




बीकानेर, 9 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास के लिए भारत आने वाला अमेरिका का सैनिक कोरोना संक्रमित होने के बाद मेडिकल निगरानी और आइसोलेशन में है। यह जानकारी देते हुए मंगलवार को डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने सीके न्यूज छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि अमेरिकी सैनिक जब भारत आए थे तब एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट लिया गया था और 24 घण्टे के भीतर ही एक जने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तत्काल ही आइसोलेशन में रखा गया है और चिकित्सकों-मेडिकल निगरानी में उसका ध्यान रखा जा रहा है। वर्तमान में सबकुछ ठीक है और उसके बाद महाजन स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त युद्धाभ्यास भी शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर कोविड स्टैंडर्ड के हिसाब से जैसे ही कोरोना संक्रमित होने का पता चला तत्काल ही उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया और वर्तमान में सबकुछ सकुशल है, किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं है।