बीकानेर, 3 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में पिछले काफी समय से मजदूर डायरी नहीं बन रही है और मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात होने की वजह से वैश्य समाज के लोगों ने व भाजपा नेता विजय बाफना ने श्रमिक कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मजदूर डायरी बनाने में बीकानेर कार्यालय द्वारा कोई कोताही ना बरती जाए। बुधवार को बाफना ने पत्र में लिखा कि विभााग के अधीन बीकानेर शहर के श्रम कार्यालय द्वारा काफी लम्बे समय से मजदूर डायरी न बनने के कारण मजदूर वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाफना के अनुसार डायरी न बनने के कारण इससे संबंधित अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है। जैसे कि स्कॉलरसीप, खाद्य सुरक्षा योजना के लााभार्थी का नाम न जुडऩा व पेंशन संबंधित कार्य मजदूरों को प्रभावित कर रहा है। उक्त कार्यालय द्वारा पिछले 01 वर्ष में कितनी मजदूर डायरीयां बनायी गयी है, इसका विवरण यदि मांगा जाये तो वस्तुस्थिति का सही-सही पता चल जायेगा। उन्होंने पत्र में लिखा कि उक्त कार्यालय को लंबित पड़ी मजदूर डायरी बनाने का निर्देश दिया जावे ताकि मजदूर वर्ग को राहत मिल सके।
नहीं बन रही मजदूर डायरी, हो रहा कुठाराघात : भाजपा नेता विजय बाफना