नव वर्ष पर बाइबल के अध्यायों के माध्यम से करायी प्रार्थना, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद!





बीकानेर, 01 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। ईसाई नव वर्ष के प्रथम दिन शुक्रवार को गिरिजा घरों में ऑन लाइन व वर्चुल प्रार्थनाएं की गई। प्रार्थना में नये साल 2021 में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, शालीनता, संयम, सादगी, सफलता, समृृद्धि, साधना, संस्कार, यश व सबके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं की गई। सर्किट हाउस के पास के मसीही आराधनालय में सेंट माक्र्स उत्तर भारतीय मसीही मंडली (सीएनआई) चर्च के सदस्यों को रैवरन धर्मगुरु क्रिस्टिना डेनियल ने बाइबल के अध्यायों के माध्यम से प्रार्थना करवाई। उन्होंने प्रभु यशु के आदर्शों का स्मरण दिलाते हुए करुणा, दया व प्रेम के भाव को जागृृत करने का संदेश दिया। चर्च कमेटी के सचिव जैश मारकर ने बताया कि प्रार्थना के बाद प्रभुभोज का आयोजन हुआ तथा मसीही समुदाय के लोगों ने एक दूसरें को नए साल की मुबारक बाद दी। जयपुर रोड के सेंट जेवियर मसीही आराधनालय में बीबीएस स्कूल के फादर सीबू और फादर सबस्टीन और फादर डोनी ने नववर्ष की प्रार्थना करवाई। बीबीएस स्कूल एसडी कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृृद्ध आश्रम व सोफिया स्कूल में भी विशेष प्रार्थना की गई। प्रार्थना के दौरान मसीही व नव वर्ष की मंगलमय कामना के भक्ति गीत गाए गए। (FP)