"महिलायें घर का स्तम्भ होती है" : जीतो महिला विंग द्वारा कार्यशाला आयोजित





बेंगलुरु {CK MEDIA CHHOTIKASHI}। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की महिला विंग द्वारा "अपनी आंतरिक क्षमता को प्रज्वलित करें" विषयक महिलाओं के लिए ज़ूम एप पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रेरक वक्ता राहुल कपूर ने कार्यशाला में बताया कि कैसे आज के समय में महिलायें घर परिवार की जिम्मदारियों के साथ-साथ व्यवसाय में अपने पति की सहायता कर सकती है। उन्होंने कहा कि महिलायें घर का स्तम्भ होती है, प्रतिभावान होती है, उनसे व्यवसाय की जानकारियाँ साझा करनी चाहिए ताकि ज़रूरत पड़ने पर वह सहायता भी कर सके। जीतो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार महिला अध्यक्ष अनिता पिरगल के स्वागत से प्रारम्भ कार्यशाला में नीलम जैन, कविता तालेडा तथा बीना ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। एपेक्स महिला उपाध्यक्ष ललिता  गुलेच्छा, केकेजी ज़ोन की भारती हार्डी तथा साउथ ज़ोन सचिव शिल्पी ने कार्यशाला की सराहना की। महामंत्री नीलम बंब ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सह-संयोजिका प्रिया गांधी ने राहुल कपूर का परिचय दिया। कोषाध्यक्ष बिंदु रायसोनी, सचिव रेशमा पुनमिया तथा रश्मि खाँटेड का सहयोग सराहनीय रहा।उपाध्यक्ष प्रमिला आँचलिया ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। संयोजिका एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफ़ना ने संचालन किया।