नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में ग्राम प्रतिनिधियों का सम्मान, देश की पहली मेटा स्किल पुस्तक का विमोचन











जयपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पुरोहित परिवार जायल द्वारा नशा मुक्ति अभियान, ग्राम जनप्रतिनिधियों के सम्मान व प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन प्रमुख पवन पुरोहित ने सभी प्रतिनिधियों का सपरिवार अभिनन्दन किया। पुरोहित के पुत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के मोटीवेशनल गुरु डॉ जगदीश पारीक जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्ति सहित कई सामाजिक-रचनात्मक राष्ट्रहित के अभियान चला रखे है, ने भी शिरकत की। डॉ पारीक ने आयुष मंत्रालय से हाल ही पेटेंट हुई दवा के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही जायल एमएलए व पूर्व मंत्री मंजू देवी मेघवाल ने देश की प्रथम मेटा स्किल पुस्तक का विमोचन किया। ग्राम सरपंच जगदीश कड़वासरा व पूर्व प्रधान रिधकरण ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान महावीर कुमार, जिला परिषद सदस्य संतोष करवासरा, पंचायत समिति सदस्य हनुमान लोमरोड, प्रहलाद बांगड़ा, जतिन रिणवा, सुरेश लोमरोर, जायल ग्राम पंचायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष नेनाराम ,  इसरार, जैन एवीवीएनएल, जायल सीआई खेमाराम बिजरणिया सहित सभी वार्डपंच व ग्राम के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।स्वागत समिति में पुरोहित परिवार से मुकेश, डॉ जगदीश, पुरषोत्तम, टीकम , मदन लाल, पंकज, रानू पारीक, अशोक,  विशाल, भरत, आंनद, मनोज व ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधि सदस्यों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की।