निवारू मिलिट्री स्टेशन में कोणार्क स्वर्ण विजयथॉन : राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन लगाने वाले शहीदों को सेना ने दी श्रद्धांजलि





जयपुर, 15 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत-पाक युद्ध 1971 की विजय स्वर्ण जयंती समारोह तथा 15 जनवरी सेना दिवस के उपलक्ष्य में निवारू मिलिट्री स्टेशन में कोणार्क स्वर्ण विजयथॉन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। पीआरओ रक्षा पुनीत चड्ढा ने बताया कि इस स्पर्धा में सैन्य अधिकारियों, महिलाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों तथा बाहर से आए आगंतुकों द्वारा प्रत्येक सांस के साथ बहुत ही उत्साह तथा एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में 150 सैनिकों, 40 महिलाओं और 30 बच्चों के साथ वयोवृद्धों की भागीदारी देखी गई। लोंगेवाला ब्रिगेड के कमांडर, ब्रिगेडियर आर एस चंदेल ने प्रतिभागियों और दर्शकों को उनके उत्साह के लिए बधाई दी। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में अपनी महान भारतीय सेना पर गर्व करते हैं और इसे उच्च सम्मान में रखते हैं। उन्होंने उन सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन लगा दिया। 1971 युद्ध के योद्धाओं ने ओलंपियन तथा राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ कदम से कदम मिलाकर उच्च कोटि के जोश और जज्बे को दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित किया। बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सभी स्पर्धाओं में भाग लेकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। स्पर्धा का आगाज मेजर जनरल आर एस शेखावत, सेवा मेडल तथा विशिष्ट सेवा मेडल (सेवा निवृत्त) द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। इसके पश्चात निवारू मिलिट्री स्टेशन से कालवाड़ रोड तथा वापसी का पथ इस स्वार्णिम स्पर्धा की सफलता का साक्षी बना। विजेताओं को साथ के साथ उनकी श्रेणी के अनुसार पदक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए उनके समक्ष सशस्त्र बलों के बलिदान उनकी अहमियत तथा साहसिक गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डाला गया।