बेंगलुरु। यहां पैलेस ग्राउंड स्थित त्रिपुरा वासिनी में साउथ ज्वेलरी शो-2021 में दक्षिण भारत के मशहूर मयन डायमंड की ई-22 स्टाल में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत्थनारायण ने शिरकत की। उनका स्वागत सत्कार मयन डायमंड्स के पार्टनर्स रतनचंद श्रीश्रीमाल व भरत जैन ने किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को श्रीश्रीमाल ने अनेक हीरे, मोती, जड़ाऊ एवं कुंदन इत्यादि विभिन्न रत्नों की अत्याधुनिक डिज़ाइनर ज्वेलरी उत्पादों की जानकारी दी। इस दौरान ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु के वाइस प्रेसिडेंट केतन भाई, दिनेश कुमार, मल्लेश्वरम क्षेत्र के काउंसलर जयपाल, गोपाल, सुरेश गन्ना व हंसमुख भाई सहित अनेक गणमान्य भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से प्रारंभ हुए इस साउथ ज्वेलरी शो का समापन 10 जनवरी को हो गया। आयोजन में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने भागीदारी निभाई।
मयन डायमंड्स में डिप्टी सीएम डॉ अश्वत्थनारायण का स्वागत-सत्कार, त्रिदिवसीय साउथ ज्वैलरी शो सम्पन्न
• ChhotiKashi Team




