श्रीनर्मदाजी यात्रा के लिए रामदासजी महाराज ने किया प्रस्थान, 3500 किमी करेंगे पदयात्रा




बीकानेर, 28 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के उपनगर सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के अधिष्ठाता श्रीश्री 108 श्री रामदासजी महाराज ने श्रीओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान किया है। रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदासजी महाराज ने बताया कि रामदासजी महाराज ने प्रस्थान से पूर्व गुरु सियारामजी की पूजा अर्चना की। रामदासजी महाराज श्री ओंकारेश्वर, श्रीनर्मदाजी की 3500 किमी यात्रा पैदल करेंगे, जिसमें अनुमानत: 6 माह लग जाएंगे। छह माह की इस पद यात्रा का काफी महत्व है। तीर्थयात्रा के लिए प्रस्थान से पूर्व चाँदमल, राजू, माणकचन्द भाटी, अर्जुन भाटी, एडवोकेट महेश, मंगतूराम सहित अनेक भक्तों ने महाराजश्री का पूजन किया।