जयपुर, 1 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। बच्चों का भविष्य सुनिश्चित कर राष्ट्र की उन्नति के लिए तैयार करने के लिए श्रीगंगानगर मिलिटरी स्टेशन में आर्मी पब्लिक स्कूल के नए कैम्पस का शुभारम्भ साधुवाली सैन्य छावनी के निर्मल परिसर में शुक्रवार को हुआ है। अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अभी तक एक और उपक्रम इस शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि और स्कूल के संरक्षक जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र डीवीजन व फैमिली वैलफेयर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रानी शर्मा भी मौजूद थे रहीं। स्कूल भवन के निर्माण ने शिक्षा को मूल्यवर्धन प्रदान किया है और मौजूदा स्कूल के बुनियादी ढांचे को और उन्नत किया है। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने नए स्कूल भवन के निर्माण करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर जानकारी दी गयी कि यह नया स्कूल भवन अच्छी तकनीकी सुविधाओं की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष, प्रशासनिक कार्यालय, खेल सुविधाओं और एक बहुउद्देश्यीय हॉल से सुसज्जित है। नए स्कूल परिसर में 2400 छात्रों की क्षमता है। यह स्कूल एक सुविधाजनक वातावरण बनाएगा जो प्रभावी शिक्षा को सक्षम बनाता है।
2400 छात्रों की क्षमता वाला श्रीगंगानगर मिलिटरी स्टेशन में आर्मी पब्लिक स्कूल के नए कैम्पस का शुभारंभ