हेल्प इंडिया की न्यरोसाइंस ट्रेनिंग एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रशिक्षण 23 से 26 तक जयपुर में




चार दिवसीय प्रथम चरण के कार्यक्रम में 300 व्यक्ति होंगे शामिल, मानव मित्र सम्मान, विवेकानंद पुरस्कार, मानद डॉक्टरेट उपाधि एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी का शपथ ग्रहण भी होगा


जयपुर। शिक्षा, प्रीवेंटिव हेल्थ, एंप्लॉयमेंट, हेल्पिंग हैंड्स एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑर्गेनाइजेशन हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के प्रथम सिटी हेड महासम्मेलन का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में 23 से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पंजीकृत हेल्प इंडिया संस्थान के इस चार दिवसीय आयोजन में न्यूरोसाइंस ट्रेनिंग एवं सम्मान समारोह सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा। हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक ने बताया कि जयपुर में 1100 एचीवर सम्मान समारोह होगा। जिसका प्रथम चरण में 23 से 26 के कार्यक्रम में 300 सिटी हेड, वर्किंग कमेटी एवं सम्मान समारोह के सदस्य शामिल होंगे।

दूसरा सत्र 5 से 7 फरवरी को होगा जिसमें 400 एवं 11 से 13 फरवरी के कार्यक्रम में 400 एचीवर शामिल होंगे।

देश भर से इन शामिल होने वाले सिटी हेड व प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश पारीक द्वारा न्यूरोसाइंस ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्रीवेंटिव हेल्थ ट्रेनिंग, डीएमआईटी ट्रेनिंग, एजुकेशन ट्रेनिंग, ई-गवर्नेस ट्रेनिंग, आत्मनिर्भर भारत मुहिम की संपूर्ण ट्रेनिंग व रोजगार विंग, महिला विंग, सोशल मीडिया विंग तथा संस्थानिक विंग्स द्वारा दिया प्रजेंटेशन दिया जाएगा। डॉ पारीक के मुताबिक प्रथम चरण में करीब 300 लोगों को डिजिटी (डायरेक्ट जनरल ट्रेनिंग) के सर्टिफिकेट हेल्प इंडिया के समस्त चयनित सिटीहेड को प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धिपरक व्यक्तित्वों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा जाएगा। इसी दौरान देशभर से विविध क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले सेवाभावी 15 सदस्यों को "विवेकानंद पुरस्कार" प्रदान किये जायेंगे। साथ ही 11 चयनित प्रतिभाओं को "मानव मित्र अवार्ड" से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस-26 जनवरी की पूर्व संध्या पर "एक शाम शहीदों के नाम" विषयक कवि सम्मेलन कार्यक्रम विष्णु पारीक की निश्रा में होगा। इस अवसर पर ग्रेट खली नाम से मशहूर दिलीप सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 26 जनवरी को झंडा रोहण पश्चात संस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।