बीकानेर, 7 दिसम्बर। प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। बीकानेर जिले में भी इस वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस -2020 सोमवार, 7 दिसम्बर को मनाया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीकानेर कर्नल पी.एस. राठौड़ एवं से.नि. स्क्वाड्रन लीडर एल.एन. वर्मा ने जिला कलक्टर नमित मेहता को झण्डा भेंट किये। इसके अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह, अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमति सुनिता व अति. जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ए. एच. गौरी को सशस्त्र सेना दिवस के उपलक्ष्य पर झण्डे भेंट किये व सभी ने शहीदों के सहायतार्थ राशि भेंट की। इस राशि का उपयोग शहीदों के परिवारजनों व दिव्यांग गौरव सेनानियों की सहायतार्थ किया जाता है।