रोजगारोन्मुख शिक्षा के लिए कार्यरत है हेल्प इंडिया : एमएफए पारीक

 




लालसोट में हेल्प इंडिया की होम गैलरी का हुआ उद्घाटन


जयपुर। संभाग के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे विश्व स्तरीय हेल्पिंडिया ऑनलाइन संस्थान के होम गैलरी का उद्धघाटन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने कहा कि रोजगार उन्मुख शिक्षा के लिए हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान ने गांव-गांव में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि लोकल फ़ॉर वॉकल तथा आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को हम तभी पूर्ण कर सकते है, जब हमारी  शिक्षा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत हो व परस्पर आपसी मदद का भाव जागृत हो। हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्यामसिंह ने बताया कि मिशन एक करोड़ प्रीवेंटिव हेल्थ मेम्बर अभियान के लिए राष्ट्र को स्वस्थ करने की मुहिम के तहत संस्थान ने अनेक शैक्षणिक संस्थानों के साथ अग्रीमेंट किया है। स्वस्थ राष्ट्र व उत्कृष्ट शिक्षा हमारा मुख्य लक्ष्य है।

हेल्प विंग के राष्ट्रीय प्रभारी शंकरलाल पारीक ने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों के चलते हमें ऑनलाइन शिक्षा, रोजगार तथा स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से कार्य करना होगा। हेल्पिंडिया के मुख्यालय प्रभारी पीसी शर्मा ने डीएमआईटी व न्यरोसाइंस के बारे में विस्तार से बताया।

एक्टिव सिटी हेड रामावतार स्वामी, डॉ राजेश तथा संजय शर्मा ने अतिथियों का सत्कार किया व स्वागत उद्बोधन भी दिया। हरकेश बैरवा ने मंच संचालन किया। मीठालाल बंशीवाल, मीठालाल गोविंदपुरा, हरकेश बैरवा, मेघराज मीणा, कमल सिंह राजपूत, भरतकुमार, कमलेश, कैलाश मीणा आदि ने भी सम्बोधित किया।