विहार सेवा-अनमोल सेवा टी-शर्ट विमोचन, जैन कॉन्फ्रेंस की टीम रही मौजूद




बेंगलुरु। यहां राजाजीनगर स्थानक भवन में उग्र विहारी डॉ श्री समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में विहार सेवा-अनमोल सेवा टी-शर्ट विमोचन किया गया। इस दौरान श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक प्रान्त के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इनमें प्रान्तीय अध्यक्ष महावीर धोका, महामंत्री जम्बू दुग्गड़, प्रांतीय विहार वय्यावच्च अध्यक्ष रतन सिंघी, प्रांतीय युवा शाखा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सुनील लोढ़ा, राष्ट्रीय युवा मंत्री भरत कोठारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश बोहरा, प्रान्तीय युवा अध्यक्ष पुखराज आँचलिया, कोषाध्यक्ष राकेश संचेती, प्रांतीय वय्यावच्च युवा अध्यक्ष विकास कोठारी, प्रांतीय वय्यावच्च युवा मंत्री मनोज बोहरा, प्रान्तीय संगठन मंत्री विशाल छल्लाणी की उपस्थिति में प्रांतीय युवा शाखा द्वारा “विहार सेवा-अनमोल सेवा" का टी-शर्ट विमोचन किया गया। सुनील लोढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस विहार सेवा कर्नाटक के सदस्यों सहित राजाजीनगर श्रीसंघ, शूले श्रीसंघ और विभिन उपनगरों के गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मुनिश्री ने विहार सेवकों की अनुमोदना करते हुए फरमाया कि कर्णाटक के विभिन्य क्षेत्रों से जैन कॉन्फ़्रेन्स युवा परिवार के लगभग 150 से अधिक सदस्य अमूल्य विहार सेवा प्रदान कर रहे हैं। मुनिश्री ने साधुवाद प्रकट करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को विहार सेवा से जोड़ने की भी प्रेरणा दी। प्रान्तीय युवा अध्यक्ष पुखराज आँचलिया ने अपने विचार रखे। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।