हनीट्रेप के शिकार युवक ने दर्ज कराया पुलिस केस




शहर में बदचलन युवतियां चला रही है ब्लैकमेलिंग का सैक्स रेकेट..!


बीकानेर। धार्मिक एवं शांत नगरी के रूप में विख्यात संभाग मुख्यालय बीकानेर शहर में हाल ही हनीट्रेप के बहुचर्चित मामले को लेकर सुर्खियों में आई युवति के खिलाफ अब सदर थाने में नया केस दर्ज हुआ है। इस मामले में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी रिजवान पठान पुत्र अब्दूल पठान ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि साल 2018 में कॉलोनी में रहने वाली युवती ने मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारारिक संबंधों की अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, फिर पन्द्रह लाख रूपये की डिमांड की। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मैं पन्द्रह लाख रूपये नहीं दे पाया तो युवती ने मेरे खिलाफ नया शहर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने बिना साक्ष्य सबूतों के ही मुझे दुष्कर्म के मामले गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया था। बाद में युवती और उसके गुर्गे सरीखे आदमियों ने मुझे डराया कि जेल से बचना हो तो कोर्ट में बयान बदलवा देगें, कोर्ट में सुखे और गीले सभी जलते है, उन्हे सच्चाई से कोई सरोकार नहीं है। महिला सशक्तीकरण के नाम पर झूठे तथ्यों पर सजा देकर महिलाओं का सशक्तीकरण करते है। पीडि़त ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैंने सजा के डर से 14 फरवरी और 12 अक्टूबर को साढे आठ लाख रूपये युवती को दे दिये। उसने विश्वास दिलाने के लिये मुझे एक शपथ पत्र एवं साढे आठ लाख रूपये की फोटो सहित हस्ताक्षरित रसदी भी दी, जिस पर उसकी फोटो भी लगी है। उसने कोर्ट में पेशी के दौरान अपने बयान बदल बलात्कार के आरोप को झूठा होना बताया।  जानकारी में रहे कि रिजवान पठान ने सदर थाने में दर्ज इस मामले में जिस युवती का जिक्र किया था, उसके खिलाफ अभी हाल में जस्सूसर गेट के अंदर रहने वाले युवा कारोबारी ने भी संगीन आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। वहीं युवती की ओर से बीछलवा थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस इन दोनों ही मामलों की गंभीरता से जांच करने में जुटी है।


होटलों को बना रखे है अड्डे..


इस मामले में पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में रिजवान ने यह भी आरोप लगाया है कि युवती हनीट्रेप में उलझाकर रूपये मांगने वाली आदतन और बदचलन किस्म की लड़की है। यह एक अनैतिक आचरण वाली महिला के साथ मिलकर सैक्स रेकेट चला रही है। कई होटलों को इन्होने अपने अड्डे बना रखे है, इन होटलों की भी छानबीन होनी चाहिए। रिपोर्ट में रिजवान ने कई जनों के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि हनीट्रेप गिरोह चलाने वाली यह युवतियां शहर के एक प्रोपर्टी डीलर, नोखा के एक क्रिकेट बुकी को अपने जाल में फंसाकर रूपये वसूल चुकी है।