बीकानेर। देश की जानी-मानी सीमेन्ट कम्पनी, अंबुजा सीमेन्ट ने गत वर्ष राज मिस्त्री भाईयों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया था जिसकी सफलता को देखते हुए कम्पनी ने इस तरह की वर्कशॉप के आयोजन का सिलसिला जारी रखते हुए एक बार फिर आरम्भ कर दिया है। इसके अन्तर्गत बीकानेर, श्री गंगानगर के आसपास के छोटे-छोटे गाँव में राज मिस्त्री भाईयों को जागरूक करने हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इन वर्कशॉप में कम्पनी के प्रतिनिधि राज मिस्त्री भाईयों को भवन निर्माण में आई आधुनिक तकनीक की जानकारी देते हैं और भवन निर्माण से सम्बन्धित समस्याओं का भी निर्वारण करने में उनकी मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त कम्पनी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर राज मिस्त्री भाईयों को किसी भी भवन निर्माण में सीमेंट के सही उपयोग की जानकारी और आधुनिक तकनीक के अनुभव से भी अवगत कराते है। साथ ही इस वर्ष अंबुजा सीमेंट की एक बेहतरीन प्रोडक्ट अंबुजा कवच सीमेंट भी लॉंन्च किया है। जिसकी जानकारी भी इस वर्कशॉप में दी जा रही है। अंबुजा कवच सीमेंट साधारण सीमेंट कें मुकाबलें ज़्यादा गाढ़ा, ज़्यादा मजबूत और जल प्रतिरोधक है और भवन के किसी भी तरह के निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है। इन वर्कशॉप में साधारण सीमेंट के मुकाबले अंबुजा कवच कैसे जल प्रतिरोधक है इसका लाईव डेमोस्ट्रेशन भी दिखाया जा रहा है। कम्पनी के रिजनल हैड जितेन्द्र चौधरी और टेकनिकल हैड भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि गत वर्षों की अपार सफलता को देखते हुए कम्पनी ने एक बार फिर से यह वर्कशॉप आरम्भ की है ताकि ज्यादा से ज्यादा राज मिस्त्री भाई इससे लाभ उठा सके और समय-समय पर भवन निर्माण की आधुनिक तकनीक और सीमेन्ट के सही उपयोग की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्यक्षेत्र में सुधार कर सकें और साथ साथ अंबुजा कवच सीमेंट का भी भवन निर्माण में प्रयोग करना आरम्भ करे।
बीकानेर, श्रीगंगानगर के गांवों में अंबुजा सीमेन्ट ने राज मिस्त्रीयों के लिये वर्कशॉप आयोजित की!