अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बीकानेर के नवाब अली सम्मानित


 




बीकानेर, 03 दिसम्बर। आयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव विशेष योग्यजन के निर्देशानुसार कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुवे अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस गुरूवार को अपराह्न वर्चुअल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें राज्य के सभी जिले राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विडियों काॅफ्रेस के माध्यम से जुड़े। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीकानेर जिले के नवाब अली, वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षक), राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा.विधालय बीकानेर को जिला कलक्टर की उपस्थिति में राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना श्रेणी संख्या-02 के तहत सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय अवार्ड के लिये नवाब अली का चयन जिला कलक्टर के अनुमोदन के पश्चात निदेशालय विशेष योग्यजन राज., जयपुर द्वारा किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि इसी क्रम में निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित विशेष योग्यजन कल्याणार्थ योजनाओं के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा इस्माईल मौलानी (श्रवण बाधित विशेष योग्यजन) को संयुक्त सहायता योजना अन्तर्गत श्रवण यंत्र से वी.सी. स्थल पर ही लाभांवित किया गया । सम्बंधित विशेष योग्यजन एवं उनकी माता द्वारा जिला कलक्टर को श्रवण यंत्र से लाभांवित करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। विभागीय योजना मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजनान्तर्गत कुल 03 विशेष योग्यजनों का किराणा स्टोर के व्यवसाय हेतु एक-एक लाख रूपये का ऋण स्वीकृति होने के पश्चात नियमानुसार 50 हजार रूपये प्रति विशेष योग्यजनों को अनुदान की स्वीकृति आदेश सम्बंधित विशेष योग्यजनों को जिला कलक्टर द्वारा वितरित किया गया। तीनों विशेष योग्यजनों द्वारा ऋण स्वीकृत होने पर राज्य सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया गया।