बेंगलुरु। यहां के होटल ललित अशोक में सिग्नेचर इवेंट्स द्वारा शहर की मशहूर हस्तियों, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा सरोकार से जुड़कर अभिनव योगदान दिया, उन्हें कोरोनावॉरियर अवार्ड 2020 प्रदान किए गए। इन्हीं में कन्नड़ फिल्मों के निर्माता, अभिनेता एवं प्रमुख गोसेवक-समाज सेवी महेंद्र मुणोत को भी यह अवार्ड दिया गया। सुरेश टपरावत ने बताया कि पुलिसकर्मियों, चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों व अनेक समाजसेवियों के इस भव्य सम्मान समारोह में मारुती मेडिकल के निदेशक महेंद्र मुणोत की बीते कई वर्षों से गौ सेवा एवं जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए खूब अनुमोदना-सराहना की गई।
महेंद्र मुणोत को कोरोनावॉरियर अवार्ड 2020 से नवाजा