बीकानेर, 1 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा ऑनलाईन नालसा (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) अभियान का शुभारंभ दिनांक 08 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक बीकानेर न्यायक्षेत्र की तालुका विधिक सेवा समिति, डूंगरगढ़ में आयोजित किया गया था। वैश्विक महामारी कॉविड-19 के कारण जन सामान्य की गतिविधियां एवं विधिक व्यवस्था प्रभावित हुई, जिसका प्रभाव प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ रहा है। इस कॉविड-19 संक्रमण काल में व्यक्तिगत उपस्थिति व सोशियल डिस्टेंसिंग के मानकों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त अभियान माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार संचालित किया गया। मदनलाल भाटी जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि गरीबों व असहाय व्यक्तियों हेतु जारी सभी प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियों का चिन्ह्किरण किया जाकर चिन्ह्ति अभ्यर्थियों के आवेदन भरवाए जाकर उन्हें लाभान्वित किया गया। उक्त अभियान स्थानीय प्रशासन के सहयोग व समन्वय से संचालित किया जाकर पात्र व्यक्तियों को ट्राई साईकिल, व्हील चैयर, (श्रवण यंत्र) व बैशाखी तथा राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत चैक वितरित कर उन्हे लाभान्वित किया। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने बताया कि नालसा विधिक सेवा शिविर में प्रतिदिन आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जनाआधार कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, शुभ शक्ति योजना आदि से लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग तथा अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी दिलवाया गया। इसी क्रम में प्राधिकरण के पीएलवी मोहम्मद जरीफ व आलोक सोनी द्वारा प्रतिदिन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा मोबाईल वैन के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे व जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही प्राधिकरण के कर्मचारीगण द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि बनवाये जाने हेतु सहायता प्रदान की।