लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर जारी होगा 100 का सिक्का, सुधीर लूणावत ने दी जानकारी


 



 


बीकानेर, 17 नवम्बर (CK News)। भारत सरकार लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। सिक्कों का संग्रह और अध्ययन करने वाले राजस्थान में बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार इससे पहले मैसूर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर भी 100 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो चुके है। सुधीर के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के इस 100 रुपये के सिक्के के आगे की तरफ  लखनऊ विश्वविद्यालय का लोगो होगा इस लोगो के ऊपर और नीचे हिंदी-अंग्रेजी में लखनऊ विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष लिखा होगा वहीं सिक्के के पीछे की तरफ  अशोक स्तंभ के नीचे रुपये के चिन्ह के साथ 100 लिखा होगा। भारत सरकार की मुम्बई टक्साल में तैयार हुए  35 ग्राम वजन के इस सिक्के में 50 फीसद चाँदी, 40 फीसदी तांबा 5 फीसदी जस्ता और 5 फीसदी निकल का मिश्रण होगा। यह सिक्का कभी भी प्रचलन में नही आएगा इसे एक संग्रहणीय वस्तु की तरह प्रीमियम दरों पर बेचा जायेगा इसकी अनुमानित कीमत करीब 3 हजार रुपये के आस पास होगी।