केन्द्रीय कारागृह में विधिक सेवा सप्ताह में बंदीगण को दी एडीजे अग्रवाल ने विधिक जानकारी


 



 
बीकानेर, 10 नवम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा केन्द्रीय कारागृह में विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर पुरूष बंदीगृह व महिला बंदीगृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमे की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की व अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनके नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र भरवाए गए व महिला बंदियों की समस्याओं को सुना व समस्याओं के निराकरण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। पवन कुमार अग्रवाल द्वारा बंदियों को उनके कानूनी अधिकार, सवैंधानिक अधिकार, नि:शुल्क विधिक सहायता तथा राज्य सरकार एवं केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही कारागृहा का मासिक निरीक्षण भी किया गया। केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान कारागृह के कारापाल अलादीन खां, लीला प्रजापत व प्रहरी कन्हैयालाल तथा निजी सचिव अहमद अली मौजूद रहे।