बीकानेर। विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी ने रविवार को सेवर्सस्कवायर संस्था द्वारा तैयार मोबाइल एप्प ‘सेवर्स प्लाज्मा एप्प’ लांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्लाज्मा थैरेपी बेहद कारगर साबित हुई है। कोरोना के गंभीर मरीजों के जीवन की रक्षा करने के लिए पाजिटिव से नेगेटिव हो चुके मरीजों को नाम्स के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस एप्प के माध्यम से जिलेभर के कोरोना मरीजों की समूची जानकारी संकलित रहेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा विभाग द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के लिए बुलाया जा सकेगा। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि संस्था की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आमजन को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। संस्था अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि यह एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। संस्था द्वारा जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की प्रेरणा से यह एप्प तैयार करवाया गया है। इस एप्प के पहले पेज पर संस्था की सामान्य जानकारी एवं अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया गया है। दूसरे पेज पर प्लाज्मा एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई है। वहीं तीसरे पेज पर एक फार्म है, जो कि कोरोना से नेगेटिव हो चुके लोगों को भरना होगा। संस्था द्वारा अब तक पाजिटिव हुए सभी मरीजों को इस एप्प का लिंक भेजा जाएगा तथा संबंधित व्यक्ति से प्राप्त डाटा चिकित्सा विभाग को प्रेषित कर दिया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बुलाया जा सकेगा। संस्था के भैंरूसिंह भाटी ने बताया कि बीकानेर में पहली बार ऐसा मोबाइल एप्प तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन के लिए मोटिवेट किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। यह मोबाइल एप्प इसी श्रृंखला में एक नवाचार होगा। इस दौरान महेश मूंधड़ा, पंकज चांडक, अजय कुलरिया, पुरूषोत्त स्वामी आदि मौजूद रहे।