जिला मजिस्ट्रेट नमित  मेहता ने जारी किया आदेश, ऑनलाइन दी जा सकेगी विवाह समारोह  की सूचना


 



 


 


व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजी जा सकती है सूचना


बीकानेर , 28 नवंबर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर विवाह समारोह की सूचना उपखंड अधिकारी को देने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार आवेदक संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय की ईमेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर पर भी विवाह पत्रिका ( आमंत्रण पत्र) वर-वधू का नाम मय पिता का नाम व निवास का पता, मोबाइल नंबर वर-वधू की जन्मतिथि और उससे संबंधित दस्तावेज , विवाह स्थल का नाम और पूरा पता, विवाह की दिनांक तथा कोरोना  एडवाइजरी की पूरी पालना के संबंध में अंडरटेकिंग ईमल एड्रेस या व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं ।आदेशानुसार उपखंड अधिकारी द्वारा इस संबंध में पृथक से कोई अनुमति जारी करने की आवश्यकता नहीं है।


आदेशानुसार बीकानेर उपखंड मजिस्ट्रेट का ईमेल आई डी sdo.bikaner@rajasthan.gov.in तथा व्हाट्सएप नंबर 7597378966 है। इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट लूणकरणसर का ईमेल आईडी sdmlunk@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9413679311 है। उपखंड मजिस्ट्रेट नोखा को ईमेल आईडी sdmnokh@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9828364339 पर इस संबंध में सूचना दी जा सकती है। आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट कोलायत का ईमेल आईडी sdmkola@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 94144 03178 है। इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट पूगल का ईमेल आईडी  sdmpuga@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9414019062 है। खाजूवाला उपखंड मजिस्ट्रेट को ईमेल आईडी sdmkhaj@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9694180422 पर सूचना दी जा सकती है।आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट छतरगढ़ को इमेल आई डी sdmchha@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9413869369 है ,इसी प्रकार डूंगरगढ़ मजिस्ट्रेट को ईमेल आई sdmdung@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 9887553121  है। उपखंड मजिस्ट्रेट बज्जू को ईमेल आई डी sdmbajju@gmail.com तथा व्हाट्सएप नंबर 7014714684 पर सूचित किया जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने कोरोनावायरस  संक्रमण के मद्देनजर आवेदक को भौतिक रूप से कार्यालय में नहीं आने की अपील करते हुए कहा है कि सभी आवेदक ईमेल आईडी अथवा व्हाट्सएप नंबर के जरिए सूचना भेजें तथा विवाह समारोह के दौरान  एडवाइजरी की पूरी अनुपालना करते हुए स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।