आधार नम्बर राशन कार्ड के साथ सीड कर सत्यापन कराए-डीएसओ भागूराम महला



बीकानेर, 10 नवम्बर। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल समस्त लाभार्थियों को आधार नम्बर राशन कार्ड के साथ सीड कर सत्यापन का कार्य बी.एल.ओ. के माध्यम से घर घर जाकर किया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थी अपने राशन कार्ड में जुड़े समस्त सदस्यों के आधार कार्डो की संबंधित बीएलओ के माध्यम से राशन कार्डों की सीडिंग/सत्यापन करवा सकते हैं। यदि राशन कार्ड में जुडे किसी सदस्य का आधार कार्ड नहीं बना है, तो आधार कार्ड बनवाकर सीडिंग का कार्य करावें। सीडिंग का कार्य 14 नवम्बर तक पूर्ण किया जाना है। महला ने बताया कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत उन लाभार्थियों को, जिनके परिवार के सभी सदस्यों की आधार सीडिंग हो चुकी है, वे परिवार दूसरे राज्य में भी उचित मूल्य दुकान के माध्यम से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। भविष्य में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन वितरण आधार कार्ड आधारित होगा, इसलिए लाभार्थियों की शत-प्रतिशत सीडिंग होना आवश्यक है।