महिलाएं एवं दलित अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी देहात बीजेपी, सारस्वत ने ली मीटिंग


 


बीकानेर, 04 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। दलितों पर अत्याचार, महिलाओं पर बलात्कार की घटनाओं के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बीकानेर बीजेपी देहात द्वारा सोमवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित करेगी। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गयी। भाजपा देहात के जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि बीकानेर जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के 22 मंडलों के मंडल अध्यक्षों भाजपा जिला पदाधिकारियों विधायकों व प्रमुख लोगों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि गहलोत सरकार महिला एव दलित अत्याचारों को रोकने में विफल रहने, राज्य में दिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है प्रदेश की राज्य सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है सर्वत्र अपराधियों का बोलबाला है। नाबालिग बच्चियों के साथ जिस तरह दिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं घट रही है ऐसा पता चलता है कि 'आमजन में भय अपराधी में विश्वास बढ़ रहा है'। राज्य की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। महिला दलित उत्पीडऩ दुष्कर्म घटनाओं में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। देश की संपूर्ण घटनाओं में से 18 प्रतिशत घटनाएं केवल राजस्थान में रही इससे ऐसा प्रतीत होता है कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर फेल है। बीकानेर देहात के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई, लूनकरनसर विधायक सुमित गोदारा एवं पूर्व विधायकों सहित रणनीति बनाकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे।