आत्मनिर्भर भारत पाँच स्तंभों पर खड़ा होगा : एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक



जयपुर। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने जयपुर ग्रामीण जिला फ्रेंचाइजी के उदघाटनकर्ता व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुवे बताया कि 21 वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित व्यवस्था पर आधारित प्रणाली है जो आत्मनिर्भर भारत के लिये ऊर्जा का स्रोत है। हमें ज़रूरत है कि अपनी सोच बदलें। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए ज़रूरी है कि सोच पहले आत्मनिर्भर हो। हम पहले अपनी सोच-विचार के लिए आत्मनिर्भर हो, तब भारत आत्मनिर्भर ज़रुर हो जाएगा। पारीक ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मदद के साथ व्यापार आवश्यक है। संस्थान इसी विषय को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ कार्य कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने को प्रयासरत है। संस्थान के सचिव श्यामसिंह शेखवात ने नशामुक्ति अभियान के साथ प्रीवेंटिव हेल्थ के बारे में बताते हुवे कहा कि संस्थान की ऑनलाइन ट्रेनिंग के मार्फत मिशन एक करोड़ सदस्यता अभियान की तरफ बढ़ रही है, संस्थान का मुख्य लक्ष्य निरोगी भारत के लिए राष्ट्र के ख्यातिनाम आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य व चिकित्सक ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेनिंग दे रहे है। इस अवसर पर नशामुक्ति अभियान के तहत संस्थान का प्रोडक्ट फूल स्टोप एडिक्शन वितरण किया गया। साथ ही मिशन प्रीवेंटिव हेल्थ के तहत संस्थान का आयुष काढ़ा पिलाया गया। संस्थान के सिटी हेड महेंद्रसिंह ने प्रोडक्ट की विशेषता के बारे में जानकारी दी। संस्थान के एक्टिव सिटी हैड बाबूलाल शर्मा ने सभी का स्वागत किया व अतिथियों का परिचय करवाया। सिटी हेड रामस्वरूप सुंडा, गोपाललाल ताखर, रामस्वरूप रेगर, गोपाल लाल काजला आदि ने भी संबोधित किया। हरीश कुमावत नेमीचंद महला, द्वारकाप्रसाद कुमावत, बन्नाराम मीणा, सांवरमल निठारवाल, पीयूष बिड्सर, श्यामसुंदर शर्मा आदि ने अतिथियों का सत्कार किया।