बीकानेर। सात सितम्बर को अनेक मंदिर खुलने वाले हैं इस सम्बन्ध में मंदिरों को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया गया है। गुफा मंदिर सेवा समिति के हर्ष जग्गी ने बताया कि टीम महावीर रांका व गुफा मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिरों पर सेनेटाइज छिड़काव का कार्य शुरू किया गया है। जग्गी ने बताया कि रविवार सुबह वैष्णो धाम, बीएसएफ माताजी मंदिर, भैरुजी मंदिर, ग्रेजुएट हनुमानजी मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, झटपट हनुमान मंदिर, इच्छापूर्ण शिव मंदिर, रतन बिहारी मंदिर, शनि मंदिर पवनपुरी, नागणेचीजी मंदिर में छिड़काव किया गया है। इस दौरान सुरेश खिवानी, पूर्व पार्षद मधुसूदन, सतीश शर्मा, दीपक गुप्ता, गौरव वर्मा, आनंद सोनी सहयोगी रहे।