पीटीईटी 2020 परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न, बाड़मेर मेें पकड़ा गया 'मुन्नाभाई'


 


बीकानेर, 16 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा बुधवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है।  समन्वयक डॉ जी.पी सिंह ने बताया कि आज चार वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,89,000 अभ्यर्थियों में से लगभग 1,57,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, इसका कुल प्रतिशत 82.86 रहा। इसी प्रकार दो वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत 3,67,662 अभ्यर्थियों में से 326683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में कुल पंजीकृत 17250 अभ्यर्थियों में से 14750 ने परीक्षा दी एवं परिणाम 85.50 रहा। समन्वयक डा सिंह ने बताया कि बाड़मेर में एक 'मुन्ना भाई' पकड़ा गया। आगामी 15 दिवस के भीतर ही परीक्षा परिणाम घोषित करने के प्रयास किये जावेगें। उन्होने कहा कि कुल 1400 बीएड कॉलेजों में 1,42,000 सीटों पर प्रवेश दिया जावेगा। प्रवेश का मापदण्ड पीटीईटी परीक्षा में प्राप्त कुल प्राप्तांक तथा छात्र के द्वारा चाही गयी कॉलेज की वरीयता एवं कैटेगरी के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। साथ ही प्रवेश के लिये सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड लागू होगें। परीक्षा के सफल संचालन में हर सम्भव सहयोग हेतु सम्भाग एवं जिला पर्यवेक्षकों, पुलिस एवं प्रशासन का आभार जताया। उन्होनें उप समन्वयक डॉ रविन्द्र मंगल एवं सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष तथा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ राजेन्द्र पुरोहित के सहयोग का विशेष उल्लेख किया। उन्होनें कहा कि सभी के समेकित प्रयासों से इतने बड़े स्तर की परीक्षा सफ लतापूर्वक सम्पन्न हो सकी है। प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने डूंगर महाविद्यालय पर पीटीईटी परीक्षा का जो दायित्व दिया था उसे सभी के सहयोग से कुशलता से पूर्ण किया गया है।