मैसूरु शहर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी. राजीव का किया सम्मान
मैसूरु। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में यहां महावीर भवन में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी तथा साध्वीवृंद भद्रिकाश्री के दर्शन वंदन करने मैसूरु शहर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी. राजीव पहुँच कर दंडवत प्रणाम किए। आचार्यश्री ने एचवी.राजीव को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सामाजिक हो या राजनीतिक कोई भी पद मेहनत, प्रारब्ध और पुण्य से मिलता हैं। कर्नाटक सरकार ने नगर विकास के लिए जो यह महत्वपूर्ण पद आसीन कर जवाबदेही सोंपी हैं, उसका इमानदारी से निर्वहन करना हैं। आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीवों की रक्षा कर इस देवभूमि को पवित्र रखना हैं तथा सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान बने रहने की बात कही। इस दौरान ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने एक सौ सत्रह वर्ष पूर्व मैसूरु राजघराना के तत्कालीन महाराजा जयचामराजा वाडीयार के काल में एतिहासिक श्रीसुमतिनाथ जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पगारिया ने कहा कि हित और स्वार्थ में बड़ा अंतर होता है वचनों को हित में बदलने की बात कहते हुए पगारिया ने यह भी कहा कि यूं तो मनुष्य को सबसे पहले आत्म हित ही देखना चाहिए तभी कल्याण संभव है। साथ ही इस दौरान संघ के तत्वावधान में संचालित महावीर भवन, आयंबिल भवन, ज्ञान मंदिर, भोजनशाला, कुंथूनाथ भवन, शान्तिनाथ भवन, महावीर जैन विद्यालय, महावीर नेत्र चिकित्सालय आदि संस्थानों की जानकारी दी। संघ पदाधिकारियों ने समाज भवन के लिए भूखंड की मांग की। संघ की ओर से प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी. राजीव का तिलक लगाकर साफ़ा, माला पहनाकर व शाल ओढा कर बहूमान कर आभार जताया गया। इस दौरान ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवाणी, रमेश कटारिया, सुमति नाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़,सद्स्य ललित राठोड़,संदीप सकलेचा, संजय पगारिया, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, राजेद्रसूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन कैलाश भंडारी, व्यवस्थापक श्रवण सिंह राठोड़ व हितेश आदि मौजूद रहे।