बेंगलुरु। यहां के ओकलीपुरम निवासी किरणराज सरोजादेवी छाजेड़ के पड़पौत्र एवं रोहित श्वेता छाजेड़ के सुपुत्र तथा मैसूरु के प्रमुख समाजसेवी हंसराज उषा कुमारी पगारिया के दोहित्र मनन छाजेड़ का जन्म दिवस उत्साह के साथ गौसेवा, जीवदया एवं अनेक जरुरत मंदों की मदद कर सादगी से मनाया। संस्कारों की छांव में पोषित हो रहे मनन के प्रथम जन्मोत्सव को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते होटलो व कल्याण मंडप में किसी पार्टी इत्यादि के आयोजनों के इतर कोरमंगला पिंजरापोल गौशाला व असहाय लोगों के साथ खुशियां साझा कर अपना जन्मदिन विशेष प्रकार से मनाया। परिजनों ने इस दौरान गौशाला में पल रही गायों को दुलार कर हरा चारा, गुड़, घास आदि खिला कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर किरणराज छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, रोहित छाजेड़, सुरेश छाजेड़, हंसराज पगारिया, उषा कुमारी पगारिया, मिथिल पगारिया, संजय पगारिया, सरोजा देवी छाजेड़, मनीषा छाजेड़, श्वेता छाजेड़, दिनेश सेठिया, पूनम सेठिया, आईना सेठिया, वंश सेठिया, मोक्ष छाजेड़, कस्तूरी मोजूद रह कर खुशी का माहौल बनाया। भारत सरकार व राज्य सरकार के कोविड - 19 नियमानुसार व सामाजिक दूरी की पालना करते हुए खुशी मनाकर प्रथम जन्म दिन मनाया गया।