छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। बीते 4 साल के चुनावी कार्यकाल के बाद श्रीडूंगरगढ़ में भी जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में बीकानेर से आये शारिरिक शिक्षक धूमल भाटी व राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकरमल शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। साथ ही बीकानेर जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में राजेद्र सिंह राठौड़ एवं जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि पर्यवेक्षक के रूप में नरपतसिंह उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी धूमल भाटी ने श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक एव राजनीतिक कार्यकर्ता विमल भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। साथ ही रोशन अली छिम्पा को सचिव एवं संरक्षक के रूप में जाकिर अली को मनोनीत किया गया। विमल भाटी ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर मुमताज अली, उपाध्यक्ष सुबोध मिश्रा व कपिल शर्मा, सयुंक्त सचिव हितेंद्र मारू, आरिफ किलनिया चुने गए। इस चुनावी कार्यक्रम का संचालन आरिफ मोहम्मद (रतनगढ़) ने किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल सारस्वत, विक्रम सिंह राठोड़, अहसान छिम्पा, श्यामसुंदर जोशी, आरिफ छिम्पा, ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश रैगर, राजू धोबी आदि अनेक जन उपस्थित थे।