ट्रेफिक सीओ अंजुम कायम, ट्रेफिक प्रभारी चारण ने किया पोस्टर का लोकार्पण, नये एमवी एक्ट के तहत जागरूकता अभियान


 


बीकानेर, 17 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। रोट्रेक्ट क्लब ने यातायात पुलिस बीकानेर के साथ मिलकर आमजन में नये एमवी एक्ट के नियमों की जागरूकता फैलाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित कई सोशल साइट्स पर यातायात नियमों एवं दिशा निर्देशों हेतु यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत मुहिम चलाई है जिसमें यातायात नियमों संबंधी पोस्टर शेयर किए जाएंगे जिससे आमजन यातायात नियमों की पालना हेतु सतर्कता बरतें। प्रथम संस्करण का विमोचन यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती अंजुम कायल एवं यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह चारण के नेतृत्व में किया गया जिसमें रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला व कृष्णा चांडक, सौरभ बागड़ी अब्दुल समद खान उपस्थित रहे आमजन में जागरूकता हेतु अनेक प्रकल्पो द्वारा अग्रणी रहा है।