बीकानेर, 07 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर दिनों-दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या के बाद इस संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए बाड़मेर की तर्ज पर लॉकडाउन करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, पीबीएम हेल्प कमेटी सहित सोशियल मीडिया पर जमकर लॉकडाउन लगाने की मांग नए कलेक्टर नमित मेहता से की गयी है। भाटी ने कहा कि पूरे बीकानेर के लगभग हर क्षेत्र, मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जिसके कारण शहर के लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है। जिन स्थानों पर करफ्यू लगाया उनकी पालना भी नियमानुसार नहीं हो पा रही है जिसके कारण संक्रमित लोग ही दूसरों को संक्रमित कर रहे हैं। भाटी के अनुसार बाड़मेर में भी बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन किया, चैन तभी टूटेगी जब लॉकडाउन लगेगा। जनता में भय है फिर भी जनता सड़कों पर है। गलियों में करफ्यू लगाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। पुलिस की व्यवस्था किए बिना करफ्यू की पालना नहीं हो सकती। भाटी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तर्ज पर घरों में ही रहें ताकि संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके। पीबीएम हेल्प कमेटी के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, बजरंग छींम्पा ने सीएम अशोक गहलोत से बीकानेर में लॉकडाउन लगाने की मांग की है।