न्यू डाइट सिस्टम पर बी.वी. चौहान का होगा संबोधन
बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना बीजेएस के बेंगलुरु चैप्टर द्वारा प्रति माह के प्रथम रविवार को होने वाली वेबीनार सीरीज का दूसरा भाग 5 जुलाई को 11:00 बजे से होगा। देश और दुनिया के लोगों को विभिन्न व्यवहारिक ज्ञान से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा इस वेबीनार के माध्यम से इस बार खान-पान को लेकर बी.वी. चौहान न्यू डायट सिस्टम पर अपना व्याख्यान देंगे। बीजेएसके रीजन चेयरमैन विनोद पोरवाल ने बताया कि आज घर-घर में अनेक बीमारियों की वजह हमारा सही खान-पान का नहीं होना है। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात चौहान बगैर दवाओं के किस प्रकार स्वस्थ जीवन में खानपान के तरीकों को विस्तार से बताएंगे। पोरवाल ने यह भी बताया कि 7 माही इस मासिक वेबीनार सीरीज के प्रथम भाग में गत माह बड़ी संख्या में लोगों ने चरित्र निर्माण से जुड़ी वेबीनार में राहुल कपूर से ज्ञानार्जन किया था। इसी क्रम में इस बार रविवार को 11:00 बजे से करीब 1 घंटे की इस वेबीनार को एमके सिल्क्स द्वारा प्रायोजित किया गया है।