अधिकारी स्वाधीनता दिवस को लेकर अभी से शुरू करें तैयारी : Namit Mehta

 

 

बीकानेर, 20 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। जिला कलक्टर Namit Mehta की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस 2020 को मनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा और मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस गरिमामय और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। मेहता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को विशिष्ट अभिरुचि लेकर अपने-अपने कार्यो को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कौन-कौन सी संस्थाएं किस रूप में भाग लेंगी और मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में उन्होंने विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और अधिकारी व कार्मिक फ्लैग कोड ऑफ इंडिया (भारतीय ध्वज संहिता) का पूर्ण पालन करे। उन्होंने जिला अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राष्ट्रीय घ्वज साफ-सुथरा हो और शाम को घ्वज को सम्मान के साथ उतरवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का माहौल हो, इसके लिए शहर में देशभक्ति गीतों को प्रसारित करवाया जाए। उन्होंने डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम सहित सरकारी संस्थाओं में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में फीड बैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शहर और स्टेडियम में साफ-सफाई तथा नगर विकास न्यास व सार्वजनिक निर्माण विभाग को बैठक व्यवस्था करवाने को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने दोनों ही विभागों को प्रमुख इमारतों, चैराहों पर सजावट करने तथा रोशनी लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह सहित शिक्षा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।