अब हवाई यात्रा से एक से चार अक्टूबर तक होगी सिंधू दर्शन यात्रा-2020


 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। हिमालय परिवार राजस्थान एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा यहां एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया। बीकानेर निवासी हिमालय परिवार राजस्थान के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मीटिंग में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार एवं भारत के सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया गया साथ ही साथ इस मिशन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का प्रण लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राजस्थान के बौद्धिक प्रमुख कैलाश रहे जिन्होंने भारत की अखंडता और एकता को सबसे महत्वपूर्ण बताया एवं चीन को सही रूप में जवाब देने के लिए भारत सरकार की सराहना की। डॉक्टर आयुषी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री हिमालय परिवार दिलबाग सिंह जसरोटिया ने सभी से साथ आकर देश के लिए एकजुट होने की मांग की एवं सभी को सिंधु दर्शन यात्रा 2020 के विषय में अवगत कराया जो 1 से 4 अक्टूबर तक हवाई यात्रा के जरिए दिल्ली से लेह लद्दाख को करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी इस यात्रा को करना चाहे वे रजिस्ट्रेशन कर टिकट करवा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्वामी सुबोध गिरी महाराज ने सभी से देश हित के लिए एकजुट होने का आवाहन किया एवं गौ रक्षा को आज के युग की एक बहुत महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया। इस मौके पर हिमालय परिवार की बीकानेर अध्यक्ष डा.सुषमा बिस्सा, प्रवेश जोशी सहित अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् योगदान दिया।