पीएम मोदी के "Vocal For Local" की ओर देश बढ़ चला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन



बीकानेर, 03 जून (छोटीकाशी डॉट कॉम)। लोकसभा में अपने हर अलग अंदाज के लिए अपनी अनूठी छवि बना चुके केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को साइकिल पर निकले। नई दिल्ली स्थित निवास से संसद तक तो कई बार वे साइकिल पर गए हैं लेकिन आज अपने क्षेत्र में भी विश्व साइकिल दिवस पर सांसद सेवा केंद्र से रवाना होकर जयनारायण व्यास कॉलोनी, सांगलपुरा, म्यूजियम चौराहा होकर सर्किट हाऊस पहुंचे मेघवाल ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छोटीकाशी डॉट कॉम न्यूज नेटवर्क के अनुसार मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल पर चलने से न केवल पर्यावरण संतुलन, यंगर जनरेशन को प्रेरणा देने का कार्य वे कर रहे हैं जो कि काफी फायदेमंद भी है। वर्तमान दौर में ई साइकिल का चलन भी आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसके लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, बॉडी फिट के लिए साइकिल को अपनाने के साथ-साथ आयुर्वेद बहुत अच्छा है, इसके अलावा काढ़ा पीना चाहिए। हमें जल्द ही कम्यूनिकेशन और परिवहन, पर्यावरण संतुलन के साधनों को अडोप्ट करना होगा। एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की vocal for local की ओर देश बढ़ चला है। वैश्विम महामारी के आने से न केवल भारत बल्कि संसार में भी अर्थव्यवस्था में काफी कमी आयी है, इसको ठीक करने के लिए आत्मनिर्भर अभियान के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से दौड़ेगी। इसके लिए देश में सारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है और आने वाले समय में भारत इससे उबर जाएगा। राज्य में टिड्डी हमले सम्बन्धी सवाल के जवाब में वे बोले कि उन्होंने बीकानेर संभाग के घड़साना में टिड्डियों को देखा है और अधिकारियों से बातचीत की है। न केवल बीकानेर बल्कि भारत के कई हिस्सों में टिड्डियां पहुंची है। उन्होंने बताया कि अफ्रीका, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के रास्ते टिड्डी भारत आती है। इसके लिए टिड्डियों से बचाव के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं, ट्रेक्टर से छिड़काव कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार को 78 करोड़ रुपए दिए है। शीघ्र ही टैक्नोलोजी का उपयोग करके इसे नियंत्रण में करेंगे। सर्किट हाऊस में प्रेस-कांफ्रेंस में बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, गुमानसिंह राजपुरोहित, अशोक प्रजापत, सांसद प्रवक्ता अशोक भाटी, दीपक पारीक, इमरान खान, डॉ. अशोक मीणा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।