बीकानेर। बीकानेर पंजाबी महासभा ने बीकानेर के पूर्व रियासत के महाराज स्व.श्री करणीसिंहजी बहादुर एवं राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारीजी की पुत्रवधू एवं स्व. महाराजा नरेंद्र सिंहजी की धर्मपत्नी एवं बीकानेर की विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी की माताजी महारानी पदमा कुमारी के देवलोक गमन हो जाने पर सोमवार को शोकसभा (कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए) आयोजित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महारानी पदमा कुमारीजी के प्रति शोक प्रकट करते हुए अध्यक्ष नरेश चुग ने कहा कि उनके असमय देवलोक गमन हो जाने की हृदय विदारक खबर को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया। चुग ने कहा कि उनके हृदय में करुणा निवास करती थी वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थी। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा व मानवीय सेवाओं के लिए समर्पित किया। महासचिव सुभाष भोला ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस समय समस्त बीकानेरवासी उन्हें स्मरण करते हुए गहरे दुख का अनुभव कर रहे हैं । काल के क्रूर हाथों ने उन्हें हम सब से छीन लिया, लेकिन उनके आदर्श, परोपकार, संयत जीवन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। उनके निधन से राजपरिवार व बीकानेर रियासत को अपूरणीय क्षति हुई है। ऐसी आदर्श महिला को महासभा के सभी सदस्य शत शत नमन करते हैं।
पंजाबी महासभा ने पदमाकुमारी को अर्पित की श्रद्धांजलि