केंद्रीय मंत्री मेघवाल के मार्ग-निर्देशन मेें 4, 30, 000 भोजन पैकेट्स में खर्च हुई 58, 60,000 की राशि



बीकानेर (छोटीकाशी)
 केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दिशा-निर्देशन में शहर के भामाशाहों, कॉरपोरेट जगत के सीएसआर फंड सहयोग से 66 दिनों से चल रहे भाजपा के रामरसोड़े के 66 वें दिन रविवार को 2600 भोजन पैकेट के साथ साथ बीकानेर नगर के प्रमुख मंदिर पुजारी सहित कुली, हॉकर, गाडिया लोहार वर्ग को खाद्यान्न सामग्री के 7500 किट पहुंचाने का कार्य पूर्ण हुआ। मेघवाल ने वैश्विक कोरोना आपदा में समाज के असहाय अंत्योदय को ध्यान में रखकर सेवा के भाव से 26 मार्च से रामरसोड़े का सफल संचालन पर कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया है। सांसद प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल की अनुशंसा पर कॉरपोरेट जगत के अजुर सोलर पॉवर लिमिटेड, रिन्यू सोलर पावर लिमिटेड, टोयोटा क्लोस्कर प्रा. लि., इंडियन ऑयल, महेंद्रा एण्ड महेंद्र, धानुका अग्रिटेक प्रा. लि., सिजेंट अग्रिटेक प्रा. लि. ने सहयोग किया है। शिव पार्वती भवन में पिछले 65 दिनों से जारी राम रसोई से भोजन पेकट्स जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना से वितरण किये गये। शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, महामन्त्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, युवा मोर्चा महामन्त्री गोपाल अग्रवाल, मनीष आचार्य, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, किशन मोदी, गुरूमीत कामरा, बसंत कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरूण जैन, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक, मघाराम नाई, मनीष आचार्य, विमल कुमार पारीक, लालचंद बिश्नोई, भगत सिंहए चन्द्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता समर्पित भाव से सेवा में कार्यरत है। शहर भा ज पा द्वारा बीकानेर नगर के प्रमुख मंदिरों-पूजा स्थलों यथा लक्ष्मी नाथ मंदिर, साई नाथ मंदिर, गणेश मंदिर, भैरव मंदिर, जब्रेश्वर महादेव मंदिर, शनि मंदिर, गायत्री मंदिर, रत्नबिहारी हनुमान मन्दिर, शिवपार्वती मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, कांकड़वाल भैरव, बागड़ी हनुमान मन्दिर, मरुनायक चौक, शितला माता, नृसिंघ देव मन्दिर, जगन्नाथ मंदिर में प्रारम्भ भोग चीनी-घी सहित खाद्य सामग्री के पैकेट पहुंचाये गये है । पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाऊन के चारों चरणों में अब तक के 66 दिन में वितरण हुए  4, 30, 000 भोजन पैकेट्स में बीकानेर के भामाशाहों, कोर्पोरेट जगत के सहयोग से संचालित राम-रसोई में भोजन पैकेट 58, 60,000 की राशि खर्च हो चुकी है। राम रसोड़ा के समापन पर भाजपा परिवार ने यज्ञ करके विश्व कल्याण व शांति की स्थापना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।