कलक्टर गौतम ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग दिवस पर किया योगाभ्यास


 


बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। रविवार को बीकानेर में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण इस बार योग दिवस की धूम पार्कों एवं संस्थानों में आयोजन से अधिक सोशल मीडिया पर ईं-योगा की रही। शहरवासियों ने इस बार ''योगा एट होम एंड योगा विद फैमेली'' की थीम के साथ योग किया। सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के साथ ही लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। आमजन ने योग स्लोगन, कविताओं एवं योग मुद्राओं के फोटो व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक पर शेयर करते हुए भारत सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को ''हेस टेग'' किया। बीकानेर में भी सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइन स्थित जिला कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने भी नवाचार करते हुए सुबह 7 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव योगाभ्यास किया। जिसमें योग गुरू दीपक शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। जिसमें डॉ. अमित पुरोहित भी शामिल रहे।