बीकानेर, 22 जून (छोटीकाशी डॉट पेज) जिला प्रभारी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी, मोहल्ले -मोहल्ले तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर पर भी जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस बीमारी से बचाव की जानकारी पहुंचे। कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। प्रभारी मंत्री ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के नए बने वीसी रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तरीय , पंचायत समिति व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना जागरूकता के साथ-साथ सामान्य प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चले तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ आम जनता को मिले इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें और परिणाम दें। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कोरोना के अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित किया जाए। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, निशुल्क दवा योजना और आउटडोर सेवाओं में कोई कोताही ना हो। लॉकडाउन के दौरान संस्थागत प्रसव कुछ कमी आई है और होम डिलीवरी के उन मामलों को ट्रेस करते हुए टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ को हर 15 दिन में सीएचसी और पीएचसी स्तर पर बातचीत कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
खाने की गुणवत्ता में करें सुधार
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों को दिए जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही है यह अस्वीकार्य है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को इस संबंध में निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी मरीजों को उचित गुणवत्ता का खाना, साफ सफाई और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए । यदि खाने पीने के संबंध में कोई भी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसर, हर्ट और जनाना आदि अस्पताल सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
एक भी व्यक्ति ना सोए भूखा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में एक भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित ना रहे इसके लिए यदि कोई पात्र व्यक्ति या परिवार छूट गया हो तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें राशन मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। स्कूलों में रखे पोषाहार को अभिभावकों तक वितरण करवाएं और यदि कहीं कोताही पाई जाए तो सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करें।
मनरेगा में बढ़े मजदूरी की दर
प्रभारी मंत्री ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कुछ स्थानों पर वेज रेट कम आ रही है,सभी विकास अधिकारी मजदूरी की दर बढ़ाने के लिए प्रयास करें और पखवाड़े के आधार पर गणना करते हुए व्यक्तिगत टास्क दिए जाएं। गरीब कल्याण योजना के तहत बाहर से आए मजदूरों को उनके गांव में काम दिया जाना सुनिश्चित करवाएं और कार्ययोजना बनाते हुए आधारभूत संरचनाएं बनवाने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति टैंकर आदि के जरिए सुचारू करवाएं। पेयजल किल्लत से जिले में लोगों को परेशान ना होना पड़े। उन्होंने कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से जारी करने के निर्देश दिए।
टिड्डी नियंत्रण के लिए समन्वय से करें कार्य
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि टिड्डी का खतरा बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में विभागीय अधिकारी अन्य सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय करते हुए किसानों को भी एक्टिव करें। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यस्थापकों को इस कार्य में शामिल करते हुए संसाधनों का भी उपयोग करें और सभी ग्राम पंचायतों में कीटनाशक पहुंच जाएं यह भी सुनिश्चित करें।
कोमोरबोडिटी मरीजों के इलाज पर दें विशेष ध्यान
प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 5 मौतें हुई है इसलिए कोविड 19 के कोमोरबोडिटी पेशेंट के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीबीएम अस्पताल में संक्रमण की शिकायतें आ रही है इस संबंध में गंभीरता से काम करते हुए सैनिटाइजेशन, सफाई आदि की पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि रसद अधिकारी और शिक्षा अधिकारी मिड डे मील के पोषाहार को बच्चों के अभिभावकों तक वितरित करवाएं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना जागरूकता के लिए सभी उपखंड अधिकारी नवाचार करते हुए अपने क्षेत्र में लोगो को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करें, ताकि हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए तैयार हो सकें। गौतम ने बताया कि मनरेगा में वर्तमान में जिले में 2 लाख 1 हजार 803 श्रमिक काम कर रहे हैं। एक गांव में 4 काम करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य और अधीक्षक को कहा कि पीबीएम अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं हो तथा ओपीडी में आ रहे मरीजों की सुरक्षा के लिए सैनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जाए। विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में मनरेगा के तहत सभी डिग्गियों की सफाई का कार्य जल्द पूर्ण करवाया जाए। उन्होंने खाजूवाला क्षेत्र के कुछ गांवों में पेयजल किल्लत की शिकायत पर आपूर्ति सुधार करवाने की बात कही।
बीकानेर में अब तक 25 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच
बैठक में बताया गया कि बीकानेर में अब तक कोरोना के 25000 से अधिक सैंपल जांच किए गए हैं, यहां अब तक 114 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 3547 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन में है। जिले में 6 कंटेनमेंट जोन है। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड और विकास अधिकारी उपस्थित रहे।