बीकानेर, 02 जून। राजस्थान में बीकानेर का रोडवेज बस डिपो बुधवार से बसें चलाने का कार्य शुरु कर देगा। इससे पहले रोडवेज बसों की धुलाई करने के साथ-साथ सैनेटाइज करने का काम पूर्ण हो गया है। रोडवेज की बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि बीकानेर से जोधपुर, नागौर, जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, कोटा, सरदारशहर रुट पर बसें चला रहा है और इन्हीं शहरों से वापिस बसें बीकानेर भी आएंगी। उन्होंने बताया कि इन रुटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु है जिन्हें भी इन रुटों पर यात्रा करनी है वे राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट या आरएसआरटीसी के रिजर्वेशन एप्प पर बुकिंग करायी जा सकती है। यदि ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है तो बुकिंग काऊंटर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकट जारी करायी जा सकती है। वर्तमान में बस, प्रत्येक स्टैण्ड पर नहीं रोकी जाएगी क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रेनिंग आवश्यक है। गोदारा ने बताया कि यात्रियों को परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त करके ही बस में चढ़ें।
बीकानेर आगार भी बुधवार से चलाएगा इन रुटों पर पर बसें