युवा व्यक्तित्व दिलीप बांठिया के 44 वें जन्मोत्सव पर 211 यूनिट रक्तदान
बीकानेर। नेतागिरी इसे आती नहीं, क्योंकि नेता नहीं है। राजनेता तो है मगर राजनीति करनी आती नहीं। खैर यारबाज है, जरूरतमंदों का मददगार है। गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अनन्य समर्थक है, वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। शहर से राज्य स्तरीय पदों पर सेवारत भी है। साथ ही लगभग सभी राजनीतिक दलों एवं प्रदेश के अनेक आईएएस, आईपीएस अफसरों सहित हर वर्ग उम्र के लोगों से मित्रता की मिसाल भी कायम रखे हुए हैं। दिलीप बांठिया नाम का यह व्यक्तित्व 44 वर्ष का हो चुका है। बीकानेर के उपनगर गंगा शहर क्षेत्र के युवा के 44 वें जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं की फौज ने दिलीप को एक लीडर ही नहीं हमराज के रूप में भी अपना साथी माना है। तभी उनके जन्मोत्सव पर कोरोना जैसी महामारी के दौर में हेल्पिंग हैंडस सरीखी संस्था के बैनर तले जब कुछ दिनों पूर्व भी यह कार्यक्रम बना तो रक्तदाताओं के पंजीयन की एक लम्बी कतार लग गई और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में 211 यूनिट रक्त एकत्रित हो गया, जो अनेक जिंदगियों के लिए एक तरह से अमृत समान काम आएगा। रक्तदाताओं की हौसलाफजाई करने व बांठिया को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देने बीकानेर रेंज के आईजीपी जोस मोहन, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता महावीर रांका, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, गंगाशहर थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज, विकास सेठिया, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा, पूर्व सरपंच हेमंत सिंह यादव, नारायण झंवर, रतनलाल दफ्तरी, बिश्नाराम सियाग सहित बड़ी संख्या में विविध क्षेत्रों के लोगों ने भागीदारी निभाई। हेल्पिंग हैंड्स के रितेश सेवग ने बताया कि तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शांतिमुनिजी ने भी अपनी सानिध्यता प्रदान की। साथ ही बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, राजनेताओं, समाजसेवियों ने उपस्थिति दर्शा कर रक्तदाताओं की भी हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि 211 यूनिट रक्तदान के अलावा 150 फॉर्म भी रक्तदाताओं के अग्रिम पंजीकृत हुए हैं। सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए दिलीप बांठिया ने भी अपने धन्यवाद वक्तव्य में कहा कि रक्त दाताओं के लिए उनके रक्त की हर बूंद सदैव आभारी रहेगी। सादगी पूर्वक केक काटा गया, बांठिया व अन्य अतिथियों का सत्कार किया गया। सभी को कोरोना बचाव सामग्री का भी वितरण किया गया।